Monday, 8 June 2020

उदासी और अपना साथी



लगता है तुम्हें किसी बात की है उदासी,
कहो ना मुझसे अगर मैं हूं तुम्हारा साथी।

हो सकता है वो बात हो तुम्हारे बहुत अज़ीज,
नहीं चाहती तुम किसी को बताना वो चीज।

पर जान लो हम भी है देव सब जानते है,
महादेव की भक्त तुम्हें इतना तो जानते है।

दोस्त है तो बता दो क्या है बात,
नहीं रुसवा होने पर कौन होगा साथ।

No comments:

Post a Comment