देखती हो पर इजहार नहीं करती,
शायद तुम मुझसे प्यार नहीं करती।
देखते है युही तुमको हम भी अपनी निगाहों से,
चाहते तो है हम तुमको, पर इजहार नहीं करते डर से।
वैसे इजहार के इंतजार में है हम कब से,
लॉक डाउन में मिल रहे नहीं हो तुम हमसे।
क्वारन्टीन हो गई हो तुम अपने हम में,
आइसोलेट होने का मन है तुम्हारे संग में
आइसोलेट होने वाला सोचे निगेटिव रिपोर्ट आए हर बार,
पर हमें है प्यार के सैम्पल में पाजिटिव रिपोर्ट का इंतजार।
तो करोना तुम प्यार का इजहार,
आस लगाए बैठे है हम दिन रात।
Wonderful. It seems that u r madly in love 😀. U should Express your emotions 😍😍. Its better to do than thinking
ReplyDeleteआपका बहुत-बहुत आभार । कृपया अपना नाम बता दीजिए जिससे आभार जताना और सुखद हो जाए।
ReplyDelete