Monday, 26 October 2015
Sunday, 18 October 2015
मोबाइल मोहब्बत
#लप्रेक
#मोबाइलमोहब्बत
जब से ट्राई ने काल ड्राप पर एक जनवरी से जुर्माना दिए जाने का आदेश दिया है। तब से मेरा मोबाइल काल ट्रांसफर नामक बीमारी की चपेट में आ गया है। वो भी सिर्फ एक नंबर पर। हमोर मित्र है इमरान भाई। आजकल उन्हें फोन करने पर पहली काल कोई मोहतरमा ही उठाती है। िफर दूबारा लगाने पर फोन सही जगह से उठता है। ऐसा नहीं कि ये रोग मेरे मोबाइल में है। हमारे इमरान भाई भ्ाी हमें फोन करते है तो पहली काल इधर भी कोई मोहतरमा ही उठाती है। कही हम दोनों लोगों के मोबाइल भी तो मोहब्बत में नहीं पड गए है।जो दुसरे की चहारदिवारी लांघ कर मिल रहे है। माेबाइल के दो मोहतरमाओ का कनेक्शन दो मोहतरम से तो नहीं हो रहा है। बिदाउट रिलेशन। कही कोई इस मोहब्बत को काल जेहाद न नाम दे दे। तुम इसी तरह ट्रांसफर होकर माेहब्बत की दिवार लांघते रहे, उसे पाने के लिए। बस आज कर मोहब्बत में खर्चा बहुत है न तो काल ड्राप की तरह हर्जाना भी दिला देना। तु का सुनत हे मंगरुआ। चहारदिवारी लंघबे का तु। चल सुत जो।
#मोबाइलमोहब्बत
जब से ट्राई ने काल ड्राप पर एक जनवरी से जुर्माना दिए जाने का आदेश दिया है। तब से मेरा मोबाइल काल ट्रांसफर नामक बीमारी की चपेट में आ गया है। वो भी सिर्फ एक नंबर पर। हमोर मित्र है इमरान भाई। आजकल उन्हें फोन करने पर पहली काल कोई मोहतरमा ही उठाती है। िफर दूबारा लगाने पर फोन सही जगह से उठता है। ऐसा नहीं कि ये रोग मेरे मोबाइल में है। हमारे इमरान भाई भ्ाी हमें फोन करते है तो पहली काल इधर भी कोई मोहतरमा ही उठाती है। कही हम दोनों लोगों के मोबाइल भी तो मोहब्बत में नहीं पड गए है।जो दुसरे की चहारदिवारी लांघ कर मिल रहे है। माेबाइल के दो मोहतरमाओ का कनेक्शन दो मोहतरम से तो नहीं हो रहा है। बिदाउट रिलेशन। कही कोई इस मोहब्बत को काल जेहाद न नाम दे दे। तुम इसी तरह ट्रांसफर होकर माेहब्बत की दिवार लांघते रहे, उसे पाने के लिए। बस आज कर मोहब्बत में खर्चा बहुत है न तो काल ड्राप की तरह हर्जाना भी दिला देना। तु का सुनत हे मंगरुआ। चहारदिवारी लंघबे का तु। चल सुत जो।
Subscribe to:
Posts (Atom)